मुजफ्फरपुर से बथनाहा पहुचे किशनगंज के मजदूर बिना किसी जाच के पैदल रवाना
अररिया-कोविड 19 को लेकर पूरे बिहार में प्रशाशनिक दावा किया जाता रहा है कि हरेक जिले से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर ही दुसरे जिले में प्रवेश कराया जा रहा है लेकिन सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर से भीमपुर फांड़ी होते हुए अमौना गाव के रास्ते से पिकअप से किसनगंज , पूर्णियां व पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के दस से 15 मजदूर पहुचने पर प्रशाशनिक दावा के पोल खोल कर रख दी है । सोमवार की सुबह उक्त मजदूर बथनाहा पहुचे। जो रेल पटरी के माध्यम से अपने घर की ओर रवाना हो गए । उक्त मजदूरों से पुछने पर बताया कि हम लोग मुजफ्फरपुर मे राजमीस्त्रि का काम करते थे , लॉक डाउन में काम पूरी तरह से ठप्प पर चुका था न खाने के लिए राशन ही बचा था न ही पैसे किसी तरह सभी लोगो ने कुछ पैसे जुटा कर मुजफ्फरपुर में एक पिकअप चालक से बात कि गई जिसने अमौना तक 400 रुपये पर ब्यक्ति में हमलोगों को पहुचा दिया ।बथनाहा से जहा सभी मजदूर रेलवे लाइन पकड़ कर अपने गंतव्य के लिये निकल गए मजदूरों ने यह भी बताया की लाॅकडाउन कब ख़त्म होगी नहीं होगी पता नही कई बार लाॅकडाउन की तिथि बढ़ाया गया ऐसे मे कोई काम नही थी भुखमरी का आदमी था जिसके उपरांत हम लोगों ने ऐसा कदम उठाया ताकि किसी तरह घर पहुँच सके ।
त्रिभुवन ठाकुर@फारबिसगंज