Home अररिया फेसबुक पर समाज को तोड़ने वाले पोस्ट पर थाने में सौंपा गया शिकायत पत्र

फेसबुक पर समाज को तोड़ने वाले पोस्ट पर थाने में सौंपा गया शिकायत पत्र

2 second read
Comments Off on फेसबुक पर समाज को तोड़ने वाले पोस्ट पर थाने में सौंपा गया शिकायत पत्र
0
1,002

अररिया(फारबिसगंज):-वैश्विक महामारी के इस भयानक काल में जहाँ पूरा भारत एक जुट है तथा सरकार और प्रशासन को सहयोग कर रहा है।

वहीं हमारे समाज और देश में कुछ ऐसे भी मनुष्य रूपी नासूर है जो समाज के लिये लाईलाज बीमारी बन चुका है।या यूं कहा जाए ऐसे लोग जो चाहे किसी भी धर्म से हो समाज मे दीमक की तरह कार्य करते है जो समाज को खोखला करके कमजोर कर देते है।
कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी के दौर में भी ये लोग देश की गंगा जमुनी तहजीब और समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं। फेसबुक पर badal sanki नामक युवक द्वारा धर्म विशेष से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी के संदर्भ में फारबिसगंज एआईएमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष वसीम अकरम के द्वारा एक शिकायत पत्र फारबिसगंज मॉडल थाने में दिया गया है,जिसमे ये आग्रह किया गया है कि उक्त युवक पर उचित कारवाई की जाए ताकि समाज में आपसी सौहार्द ना बिगड़ पाए।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…