Home अररिया चुनाव बाद की रणनीती पे चर्चा किया और लोगों से सुझाव , दिशा निर्देश लिया!

चुनाव बाद की रणनीती पे चर्चा किया और लोगों से सुझाव , दिशा निर्देश लिया!

0 second read
Comments Off on चुनाव बाद की रणनीती पे चर्चा किया और लोगों से सुझाव , दिशा निर्देश लिया!
0
228

चुनाव बाद की रणनीती पे चर्चा किया और लोगों से सुझाव , दिशा निर्देश लिया!

अखिलेश कुमार जी चुनाव बाद की रणनीती पे चर्चा करते, लोगों से सुझाव और समाधान पे चर्चा करते, आगे की रणनीती बनाते हुए हम लोग आगे बढते रहेंगे, लोगों की समस्या को य़थासंभव सुलझाया जायेगा, सभी दल के लोग हमारे साथ हैं.शिक्षा, स्वास्थ को बेहतर करने का काम करेंगे! क्षेत्र में जो भी समस्या होगी उसको समाधान करने का काम करेंगे! श्री अब्दुर रहमान जामिया छात्र सह अध्यक्ष निदा ए हक वेलफेयर सोसाइटी ने कहा हम सभी युवा मिल कर सिमांचल हर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे! स्वास्थ, शिक्षा कि स्थिति को बेहतर करने के लिए हर तरह से प्रयास करेंगे! किसान हमारे अन्नदाता है उसको सही मुआवजा मिलना चाहिए! कशिश छात्र पटना युनिवर्सिटी ने कहा कि सड़क खराब है! सरकारी योजनाएं सही से नहीं मिलती है! गयासुद्दीन नोमानी जिला अररिया प्रभारी युवा एकता संगठन ने कहा कि हम सभी युवा मिल कर इमानदार, शिक्षित, सामाज सेवी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे! अन्तिम में रिजवान अहमद जी ने सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा की हम सभी मजबूत इरादे के साथ आगे बढ़ेंगे! इस अवसर पर मास्टर सुनील यादव, राजा, निखिल कुमार, बबलु कुमार,सदरे आदि ने अपनी बात रखा! इस अवसर पर चिंटू यादव, तहसीन राजा, योगेन्द्र यादव, दीपक आदि उपस्थित थे!
संवाददाता- अब्दुर रहमान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…