अररिया के फारबिसगंज में हरिपुर में बुजुर्गों को किया सम्मानित
प्रखंड के हरिपुर स्थित वृद्धजन कल्याण केन्द्र समूह में गुरुवार को समाजसेवी साहेब खान ने चारपाई, तकिया, चादर,कम्बल आदि का वितरण कर बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विदित हो कि जहां समाज में बुजुर्गों का उपहास, आए दिन बुजुर्गों के सम्मान को ठेस पहुंचाने की बात सामने आती रहती है। वहीं वृद्धजन समूह इस क्षेत्र बुजुर्गों के सम्मान के प्रति संकल्पित है। यही कारण है कि आए दिन समाज के प्रबुद्धजनो द्वारा यथासंभव सहयोग किया जाता है। एक वर्ष पूर्व विश्व वृद्ध दिवस के दिन इस केन्द्र का गठन किया गया था। आज हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा कर चर्चित है। दाता युवा साहेब खान ने कहा कि हम हमेशा बुजुर्गों सम्मान के प्रति कृतसंकल्पित हैं। जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार दास, छात्र नेता अर्णव सिंह गोलू वृद्बजन समूह के अध्यक्ष भुवनेश्वरी साह, सदानन्द मेहता, दयानन्द दास नारायण साह, किशन दास आदि ने साहेब खान की प्रशंसा की।
स्रोत-हिन्दुस्तान