अररिया में नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प
अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय बटुरबाड़ी बालक में रविवार को नशा मुक्त समाज बनाने की सफलता को लेकर बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों की बैठक हुई।
इसकी अध्यक्षता समाजसेवी मो. मुनीश आलम ने की। मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्पित हुए। सभा को अधिवक्ता डॉ. सदरे आलम, समाजसेवी अवेश यासीन, खालिद हुसैन, पूर्व सरपंच मो. मुस्लिम आदि ने संबोधित करते हुए नशा के शिकार हो रहे युवा वर्गों पर दुख व्यक्त करते हुए समाज के विकास व शिक्षा के लिए इसे खतरनाक बताया। इसके साथ हीं नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए हर गांव व टोले स्तर पर अभियान चलाने, नशा के शिकार हो रहे युवाओं के लिए रोजगार सृजन को बढ़ावा देने एवं थाना स्तर पर इस अभियान की सफलता को लेकर पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चाएं की गई। जबकि मौलाना निजामुद्दीन नौमानी ने नशामुक्त समाज बनाने के लिए दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन किया। अभियान का शुभारंभ समाजसेवी अवेश यासीन ने झमटा पंचायत से की है। मौके मो. हाशिम सईद, मो. नादिर, मास्टर जमालुद्दीन, मुर्शीद आलम, मो. रबूल, शमसुद्दीन, देवनारायण साह, दिलीप साह, ब्रह्मदेव साह, गुलाई ततमा, मो. जकी, नैयर हकीमुद्दीन आदि ग्रामीण व बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान