जद्यपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना॥
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥
अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी। मम धामदा पुरी सुख रासी॥ हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी। धन्य अवध जो राम बखानी॥
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्री राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के दिन पूरे शहर एवं हर एक पंचायत को भगवा झंडे से सजाया एवं पूरे शहर और प्रत्येक पंचायत में हर घर में दीप जलाने को लेकर द्वीप वितरण किया गया ।बजरंग दल जिला संयोजक नीरज निराला एवं विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार प्रांत प्रमुख परियोजना श्वेताभ मिश्रा ने कहा कि आज का दिन भारत वर्ष के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज राम मंदिर का शिलान्यास किया गया जो कि संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरवशाली दिन है ।इस उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने संपूर्ण शहर को भगवा झंडे से सजा दिया एवं सभी प्रखंड एवं पंचायतों में भगवा झंडा एवं दीप वितरण किया गया ।उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के आवाहन पर आज पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। हर एक मठ मंदिरों में पूजा अर्चना एवं घरों पर भगवा पताका लहराए जा रहे हैं। आज संपूर्ण भारत प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण की खुशियां मना रहा है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की तरफ से संपूर्ण जिले वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सबों ने जिस हर्षो उल्लास से अपने-अपने घरों में ध्वज लगाया एवं रात्रि में दीप प्रज्वलित किया यह उल्लेखनीय है। नीरज निराला ने कहा कि पूरे जिले से ऐतिहासिक मंदिरों एवं पोखर नदियों का जल भेजा गया अयोध्या शिलान्यास में ।एवं आज एक भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है ।शहर एवं गांव के हर एक मंदिर में दीपोत्सव मनाया जा रहा है ,जो भारत वर्ष के इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है। आज अगर करोना काल नहीं रहता तो हमारे जिले से भी हजारों की संख्या में अयोध्या के लिए प्रस्थान करते। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण हम हिंदू समाज के लिए गौरव का विषय इसके लिए हमारे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनेक कारसेवकों ने अपना बलिदान दिया। जो बलिदान आज सार्थक हुआ। उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष किशन राय नगर संयोजक सोनू सिंह गजेंद्र कुमार मंटू गुड्डू यादव रोशन यादव राकेश कुमार बंटी सिंह कृष्णा कुमार बीपलब सिंह रजनीश कुमार राजेश यादव अखिलेश यादव विद्यार्थी प्रमुख मोनू कुशवाहा सोनू पासवान आदि मौजूद थे ।
संवाददाता – विनय ठाकुर