अररिया के फारबिसगंज में गायों की टोलियों के साथ निकली शोभायात्रा, पूजन को जुटे लोग
गोपाष्टमी पर सोमवार को स्थानीय श्री हरिहर नाथ गौशाला परिसर समेत अन्य जगहों पर लोगों ने गौ माता की पूजा अर्चना की। मुख्य समारोह श्री हरिहर नाथ गोशाला परिसर में हुई।
यहां शहर के सैकड़ों भक्तों ने गौशाल पहुंचकर हवन व पूजा—पाठ में शामिल होकर गौ माता की पूजन की। इससे पूर्व गोशाला परिसर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण मंदिर में पं. अनिल चौधरी समेत अन्य पंडितों की अगुवाई में मुख्य यजमान व समाजसेवी राम कुमार केशरी ने पूजा—अर्चना की। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन व पाठ किया। इससे बाद भक्तों द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना की गयी। धार्मिक अनुष्ठान के बाद गोशाला परिसर से गाजे-बाजे के साथ अलग—अलग गायों की टोलियों को शहर में शोभायात्रा के शक्ल में निकाली गयी। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ गौशाला के अधिकारी व कर्मचारी घर—घर जाकर लोगों से गो-माता की पूजा-अर्चना करायी। साथ ही आर्थिक सहयोग प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य यजमान राम कुमार केशरी ने कहा कि गौ माता के बिना मानव जाति का कल्याण संभव नहीं है। उपार्जित धन का एक उचित भाग दान किये बिना केवल अपने लिये उपयोग पाप का भोग है। इस पाप से मुक्ति के लिए गाय की सेवा व गौ पालन, गौ सरंक्षण, गो संवर्धन आदि सर्वोत्कृष्ट सहज व सुलभ साधन है। इस मौके पर गौशाला के सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल, तेज नारायण अग्रवाल, बच्छराज राखेचा, श्याम सुंदर माहेश्वरी, सुरेश शर्मा, जय कुमार अग्रवाल, कुंज बिहारी गोयल, शिवनारायण दास, राज कुमार लड्ढा उर्फ पप्पू, अमित गोयल, त्रिलोक अग्रवाल, मांगन मिश्र, हेमंत अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, जितेंद्र साह, सीमा फिटकरीवाला, अंजना गोयल, एकता गोयल, कुसूम अग्रवाल, रेणू अग्रवाल, शारदा राठी, उषा शर्मा, विमला अग्रवाल रूपा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, वीणा चोखानी, सरोज अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, मनीषा शारदा आदि मौजूद थे।