अररिया: कोरोना वायरस को ले चलेगा अभियान
कोरोना वायरस के खतरे की आशंका को देखते हुए पंचायती राज विभाग ने पत्र निर्गत कर नेपाल की सीमा से सटे सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस आम सभा में लोगों को सर्तक रहने और बचाव की जानकारी दी जाएगी।
कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप नेपाल देश में हो चुका है। नेपाल से भारत की सीमा खुली हुई है। इस कारण नेपाल एवं भारत के नागरिक प्रतिदिन कार्यो के लिए भारत आते जाते रहते हैं। अगर कोई नेपाली नागरिक कोरोना वायरस से ग्रसित हो और वे भारत आये तो यहां के नागरिक भी इस वायरस के चपेट में आ सकते हंै। एसे में नेपाल से सटे हुए पंचायत में विशेष आम सभा का आयोजन होगा। इस सभा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थिति होकर कोरोना वायरस के लक्षण व उपाय के बारे में लोगों को जानकारी देंगे
HINDUSTAAN