फारबिसगंज: प्रवासी मजदूरों की घर वापसी कोरोना मरीजो की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण- अशद ज़िया।
अररिया(फारबिसगंज)-जाप छात्र के जिला सचिव अशद ज़िया ने देश मे कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ने से चिंता जाहिर की है।उन्होंने कहा है कि लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि वास्तव में चिंता का विषय है।जब से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है, इसके आंकड़े में तेजी से वृद्धि हुई है,जिसके कारण ऐसा लगता है लॉक डाउन को और भी बढ़ाया जा सकता है।साथ ही उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि ऐसे में हमलोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि हमलोग सोशल डिस्टेंसिन्ग का सख्ती के साथ पालन करें।घर से जब भी निकलें साथ मे सेनेटाइजर, हाँथ में ग्लव्स तथा मुँह में मास्क लगाना ना भूले।फिलहाल एहतियात ही इसका मुख्य इलाज है।