
अररिया/फारबिसगंज- बक्सर से आये बिहार पुलिस के सिपाही में पाए गए कोरोना पोजिटिव की रिपोर्ट दौबारा जांच में निगेटिव आई है,
उनके संम्पऺक में आये सभी लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है,जिलेवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है,सेम्पल कलेक्शन केंद्र के नोडल अधिकारी डाॅ० आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि कोरोना पोजिटिव सिपाही की दौबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आई,आपको बता दे कि तीन बार जांच होनी है लिहाजा तीसरी बार जांच के लिए सैम्पल लैब भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट संभवतः सोमवार तक आने की उम्मीद है
संवाददाता -विनय ठाकुर