Home अररिया सिपाही भर्ती अभियान के मेडिकल जांच में फर्जीवाड़ा करते एक अभ्यर्थी के पकड़ाने की सूचना प्राप्त

सिपाही भर्ती अभियान के मेडिकल जांच में फर्जीवाड़ा करते एक अभ्यर्थी के पकड़ाने की सूचना प्राप्त

1 second read
Comments Off on सिपाही भर्ती अभियान के मेडिकल जांच में फर्जीवाड़ा करते एक अभ्यर्थी के पकड़ाने की सूचना प्राप्त
0
1,294

सिपाही भर्ती अभियान के मेडिकल जांच में फर्जीवाड़ा करते एक अभ्यर्थी के पकड़ाने की सूचना प्राप्त

●बथनाहा(अररिया): एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के ग्राउंड में एसएससी द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती अभियान के मेडिकल जांच में फर्जीवाड़ा करते एक अभ्यर्थी के पकड़ाने की सूचना प्राप्त हुई है। पकड़ाए अभ्यर्थी का नाम सुजय कुमार है जो छपरा बिहार का रहने वाला है। जिसे भर्ती बोर्ड के द्वारा बथनाहा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इधर इस संदर्भ में बथनाहा ओपी अध्यक्ष को दिए आवेदन में भर्ती बोर्ड के द्वितीय सदस्य सह सहायक कमांडेंट अगाले प्रियदर्शिन अरुण ने बताया कि मेडीकल परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते पकड़े गए अभ्यर्थी सुजय कुमार का जब बायोमेट्रिक मिलान में अंतर पाया गया। जिसके बाद जब जांच व उससे पूछताछ शुरू की गई तब पता चला कि मेडिकल से पूर्व हुए लिखित परीक्षा में उसके स्थान पर कोई दूसरा युवक परीक्षा में बैठा था। जांच में धन उगाही की भी बात सामने आयी है।

REPORTER-VINAY THAKUR

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…