Home अररिया कपड़े के झोले का करे इस्तेमाल करें, अधिक से अधिक पौधे लगाए

कपड़े के झोले का करे इस्तेमाल करें, अधिक से अधिक पौधे लगाए

1 second read
Comments Off on कपड़े के झोले का करे इस्तेमाल करें, अधिक से अधिक पौधे लगाए
0
245

कपड़े के झोले का करे इस्तेमाल करें, अधिक से अधिक पौधे लगाए

संसू.,जोगबनी(अररिया): बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली मिशन के तहत शनिवार को नपं जोगबनी के द्वारा बरसात मे जल संचय के लिए सोख्ता का शिलान्यास, पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक का नहीं करें उपयोग को लेकर नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली मुख्य पार्षद अनिता देवी एवं ईओ चंद्रप्रकाश राज के अगुवाई में निकाली गई। जिसमें वार्ड पार्षद राजू राय, उप मुख्य पार्षद मो. मजलुम, संजीव दास, मो नब्बु, नरेश प्रसाद सिंहा ,भानुप्रकाश राय, अब्दुल वाहिद आनंद साह शामिल थे। जागरूकता रैली नगर पंचायत कार्यालय परिसर से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए भारत नेपाल सीमा स्थित गांधी चौक सहित नगर भ्रमण करते हुए पुन: नगर पंचायत कार्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। इससे पूर्व नपं कार्यालय परिसर में जल संचय को लेकर सोख्ता का शिलान्यास व पौधारोपण किया गया। वहीं मुख्य पार्षद अनिता देवी ने लोगों से अपील किया कि स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक का उपयोग नही कर कपड़े का झोले का इस्तेमाल करें तथा अधिक से अधिक पौधे लगाए जिससे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे। उन्होंने लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए कहा कि आज हम संकल्प लें कि प्लास्टिक के थैले को बाय बाय करें तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली मिशन सफल रहे । इस अवसर पर परवेज आलम, जेई अरविद कुमार, मो0 वकार, नीरज साह व साबीर अंसारी सहित नगरवासी रैली मे शामिल थे।

स्रोत-जागरण

 

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…