अररिया के फारबिसगंज में आज से काम पर लौटेंगे सफाईकर्मी
तीन दिनों में गंदगी को लेकर शहर का हाल बेहाल हो गए हों मगर शहर को सफाई संकट से फिलहाल निजात मिल गयी है। अब 31 मार्च तक दैनिक एवं संविदा पर बहाल सफाई कर्मी नहीं हटाए जाएंगे।
सभी सफाई कर्मी मंगलवार से काम पर लौट आएंगे। रविवार को फारबिसगंज नप के ईओ दीपक कुमार ने ग्रामीण विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को त्राहिमाम आवेदन भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की थी। इसके आलोक में प्रधान सचिव द्वारा अगले 31 मार्च तक सफाई सहित अन्य कर्मियों से काम लेने को कहा गया है। इधर तीन दिनों में गंदगी को लेकर शहर का हाल बेहाल हो गया है । पूरे शहर में कूड़े कचड़े का अंबार लग गया है। गंदगी को लेकर लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। सबसे नारकीय स्थिति शहर के सबसे व्यस्ततम सदर रोड की है। जहां जगह—जगह गंदगी का अंबार नप प्रशासन को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहा है। सदर रोड में स्टेशन चौक, सब्जी मंडी चौक, गजराज चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, पटेल चौक सहित पूरे शहर में जगह—जगह गंदगी का अंबार साफ—साफ देखा जा सकता है। इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि सफाई संकट को लेकर विभाग के प्रधान सचिव को त्राहिमाम आवेदन भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया था। इस मामले में 31 मार्च 2020 तक दैनिक व संविदा पर बहाल सफाई कर्मियों की छटनी पर रोक लगाने तथा इन्हीं सफाई कर्मियों से काम लेने का आदेश प्राप्त हुआ है।ईओ ने कहा कि सोमवार से ही सभी सफाई कर्मियों को कार्यारंभ के लिए कहा गया है मगर मंगलवार से पूर्व की तरह नियमित रूप से सभी सफाई कर्मी कार्य प्रारंभ कर देंगे। इधर ताजा मामले को लेकर शहरवासियों द्वारा भी सकंू महसूस किया जा रहा है। शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन ऐसी व्यवस्था सुदृढ़ करें ताकि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो।
HINDUSTAAN