Big Breaking
चंपानगर ओ पी क्षेत्र में चंपानगर बाजार स्थित कृष्णमोहन ठाकुर (स्वर्णकार) वार्ड न 15 के निवासी के घर में एक 9 वर्ष की लड़की की संदेहास्पद हत्या
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि लगभग 3 से 4 बजे उस लड़की की चीख सुनाई दे रही थी। कहा जाता है कि उस लड़की का घर फुलकहा है वहीं हत्या हो जाने पर कार से उसे लापता कर दिया गया है। चंपानगर ओ पी पुलिस को भी उसके घर पर ताला जड़ा हुआ मिला।
ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि आज इस बच्चे के साथ दुर्घटना हुई कल मेरे बच्चे के साथ भी अनहोनी हो सकती है। घर में ताला तो लगा है पर लाईट जलती नजर आ रही है। आगे की खबर के लिए बने रहे हमारे साथ। पूर्णिया से खास रिपोर्ट