
चकरदाहा एन एच NRC CAA NPR के खिलाफ मानव सिरंखला का लाइन
दिनांक 25/1/2020 को चकरदाहा एन एच NRC CAA NPR के खिलाफ मानव सिरंखला का लाइन लगाया गया जिसमें काफी लोगों ने हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता पलासी पंचायत के पूर्व समिति फिरोज आलम बढेपारा पंचायत के पूर्व सरपंच अफसर आलम एवं अनसार आलम की अध्यक्षता में रखा गया जिसमें काफी लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें हाजी ताहीर ने कहा कि अमित शाह के द्वारा जो ये काला कानून लाया गया है उसे वापस ले नहीं तो ये आन्दोलन चलता रहेगा जिसमें उपस्थित मो शकिल निसार आलम शदाम बैजनाथ टूडू रतिलाल सदा उपेदर मंडल हरी राम तनवीर आलम मो फारूक शादाब आलम शमशूल अंसारी टिपू शाहनवाज जंसार आलम एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें जन अधिकार छात्र परिषद के कोषाध्यक्ष बादशाह खान ने कहा कि अमित शाह के द्वारा ये जो काला कानून लाया जा रहा है उसे वापस ले नहीं तो ये आन्दोलन सड़क से लेकर संसद तक चलता रहेगा जिसमें शादाब आलम ने कहा कि अमित हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाने की जो कोशिश कर रहे हैं है हमलोग इसकी कोशिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे
ओर इस काला कानून को वापस ले साथी जिले के विभिन्न जगहों से विरोध प्रदर्शन किया गया