
बिहार के अररिया जिले के खैरा (फारबिसगंज) के एक मोहल्ले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। बच्ची का इलाज फारबिसगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना गुरुवार शाम की है।
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी युवक उसके साथ फारबिसगंज रेफरल अस्पताल तक पहुंचा था लेकिन बच्ची को होश आने के बाद वह वहां से भाग गया। रात में आरोपी युवक का मौसेरा भाई पवन कुमार यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन लोगों को डेढ़ लाख रुपए लेकर मामला को रफा-दफा करने की बात भी कही। इसके बाद वह दोनों वहां से चला गया। चिकित्सकों के द्वारा पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। एक मासूम बच्ची के साथ हुए हादसे के बाद पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं।