नरपतगंज (अररिया)
रिपोर्ट -विनय ठाकुर
नरपतगंज हॉस्पिटल चौक के पास जाप के कार्यकर्ता द्वारा एस.टी.ई.टी. परीक्षा में पास हुए छात्रों के साथ हो रहे धांधली, डीजल पैट्रोल के बढ़ते महंगाई के खिलाफ़ एवं जाप सुप्रीमों पप्पू यादव की रिहाई के लिए के लिए क़रीब 1 घंटे तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया। जन अधिकार छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद आलम एवं एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। वही शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया गया, शर्मा ने कहा शिक्षा मंत्री एस.टी.ई.टी. के छात्रों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार की माने तो मेरिट लिस्ट के आधार पर नौकरी देने की बात कही जा रही है, सरकार परीक्षा से पहले पास होने की बात कर रही थी। जाप कार्यकर्ता तौहीद आलम ने कहा सरकार डीजल पेट्रोल की महंगाई पर रोक लगाएं और जाप सुप्रीमो की जल्द से जल्द रिहा करें, जाप कार्यकर्ताओ में तौहीद आलम, अनिल कुमार शर्मा, सरताज बादशाह, रितेश कुमार,आशिक आलम, बिकाश कुमार, समीर, तनवीर, सोनू, मालिक,सैफ, आदि मौजूद थे!