एक प्रशासनिक ब्रेकर लगवाने की मांग
●फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर गाव मे सभी युवा के साथ मिलकर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी योगेश कुमार सागर से मिलकर रानीगंज रोड रामपुर दक्षिण अंसारी चौक पर एक प्रशासनिक ब्रेकर लगवाने की मांग को लेकर जदयू फारविसगंज प्रखंड के जदयू मिडिया अध्यक्ष ईम्तयाज अंसारी ने ज्ञापन सौपा, ईम्तयाज अंसारी ने बताया की आय दिन यहां पर सड़क दुघर्टना होती रहती हैं, बीते कई सालों में इस जगह पर जान और माल का नुक़सान हुवा है, और यहां के ग्रामीणों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है,कब घटना घटित हो जाए किसी को पता नहीं, इस लिए रामपुर अंसारी चौक पर प्रशासनिक ब्रेकर का लगना बहुत जरूरी औ, RAर अनिवार्य है।