अररिया – पुलिस ने चालबाज बाइक चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
अररिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बाबाजी कुटिया के समीप 19 मई को एक वृद्ध व्यक्ति का बाइक लेकर एक चालबाज युवक फरार हो गया था, जिसको लेकर पीड़ित गाड़ी मालिक ने अररिया नगर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो मालूम चला चालबाज युवक बाइक को लेकर त्रिसुलिया घाट की ओर फरार हुआ था, पुलिस मामले की जांच में जुटी रही और उक्त चोर की पहचान हुई। नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया गिरफ्तार चोर का नाम अवेश है जो अररिया के हाड़ियाबारा का निवासी है, नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर उक्त चोर के पास से चोरी की बाइक बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।संवाददाता -विनय ठाकुर