बथनाहा के सभी घरों की बिजली काटकर उन्हें अंधेरे में रहने को किया विवश
बथनाहा ओ पी के अमौना पंचायत के भवानीपुर दिपोल वार्ड नंबर 10 के सभी घरों की बिजली काटकर उन्हें अंधेरे में रहने को विवश कर दिया गया है।
सूचित हो कि उक्त पंचायत में बिजली इंचार्ज रंजीत कुमार मंडल जो भदेशर में अपने नानिहल मे रह रहा है बिजली बिल वसूला करता था बगैर बिजली रशीद के ही लोगो को बहला फुसलाकर बिजली बिल के नाम पर पैसे की वसूली कर लिया है लेकिन नए इंचार्ज छोटू ,जो बथनाहा का रहने वाला है ने उपरोक्त जगह के सभी घरों की बिजली को काट दिया है और बड़े पैमाने पर बिजली बिल भेज दिया गया है। जबकि लोगो का कहना है हम लोग बिजली का बिल जमा करते रहे है।लेकिन इसके बावजूद हम लोगो के साथ धोखा हो रहा है । जानकर हैरानी होगी जो रशीद लोगो को दिया गया है उसमें कुछ लिखा ही नही है उसमें सिर्फ रंजीत मंडल का हस्ताक्षर मौजूद है।
समस्या की सूचना मिलते ही एआईएमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष वसीम अकरम,प्रखंड महासचिव रूमी राज,प्रखंड सचिव-मो० शोएब अख्तर,अमौना पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मो०- मुख्तार पहुंच कर लोगो की समस्याओं को सुनकर बिजली विभाग के एस डीओ से बात किया जिस से एस डीओ साहब ने जल्द से जल्द आरोपियो पर करवाई कर समस्या का निदान करने का अस्वासन दिया।
पीड़ितों में मो०मुख्तार,तंजीला खातून,मो० फ़ारूक़, भारद्वाज बहरदार, मो० सुलेमान, मो० अलाउद्दीन, नुरुल आलम के अलावा बहुत सारे लोग शामिल थे।