Home अररिया Bihar News: लोजपा के युवा नेता के घर से गांजा का खेप बरामद, तस्कर की मां और भाई गिरफ्तार

Bihar News: लोजपा के युवा नेता के घर से गांजा का खेप बरामद, तस्कर की मां और भाई गिरफ्तार

2 second read
Comments Off on Bihar News: लोजपा के युवा नेता के घर से गांजा का खेप बरामद, तस्कर की मां और भाई गिरफ्तार
0
297

Bihar News: लोजपा के युवा नेता के घर से गांजा का खेप बरामद, तस्कर की मां और भाई गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के अररिया में पुलिस ने युवा लोजपा (आर) के जिला उपाध्यक्ष के घर में छापेमारी कर पांच किलो 170 ग्राम गांजा बरामद की है. साथ हीं एक मापी करने वाला कंप्यूटर युक्त तराजू भी बरामद किया गया है

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56 वीं बटालियन के घूरना एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर प्रवीण प्रभाकर व घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत भवानीपुर वार्ड संख्या पांच में युवा लोजपा (आर) के जिला उपाध्यक्ष के घर में छापेमारी कर पांच किलो 170 ग्राम गांजा बरामद की है. साथ हीं एक मापी करने वाला कंप्यूटर युक्त तराजू भी बरामद किया गया है

छापेमारी करने पहुंचे घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव व घूरना एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घूरना से वाहन से पीछा करते हुए उसके घर पर पहुंचे. जहां गांजा तस्कर युवा लोजपा (आर) के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार पासवान पिता परमेश्वर पासवान ने कार से गांजा निकालकर अपनी मां को देकर घर के पीछे सुरसर नदी होते हुए भाग गया.

पुलिस की तलाशी में कमरे में पाया गया गांजा का खेप

इस दौरान पुलिस व एसएसबी ने आरोपित के सभी कमरों की तलाशी ली, जहां से प्लास्टिक में पैक कर गांजा रखा हुआ था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया व एक जगह से खुदरा आधा दर्जन गांजा की पुड़िया भी बरामद की है. इसके बाद पुलिस व एसएसबी जवानों ने करीब दो घंटे तक उसके सभी कमरों की तलाशी ली फिर बाद में डॉग स्क्वाड के सहयोग से भी घरों की तलाशी ली.

तस्कर की मां और भाई गिरफ्तार

इसके बाद युवा लोजपा जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार पासवान की मां पार्वती देवी व उसके एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी महिला पार्वती देवी ने पुलिस व एसएसबी से बताया कि उसके पुत्र गांजा लाकर घर में रखा था. मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपित महिला व उसके छोटे पुत्र की मेडिकल जांच के बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जायेगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…