फारबिसगंज प्रखण्ड के बथनाहा के गरीब बेघरों को घर वरना आंदोलन होगा
फारबिसगंज- प्रखण्ड के बथनाहा में स्टेशन के समीप विगत 12 साल से गरीब लोग झोपड़ी बनाकर एवं साड़ी टांग कर इस भीषण ठंड में भी अपना जीवन जीने को मजबूर है। फारबिसगंज प्रखण्ड के एआईएमआईएम प्रखण्ड अध्यक्ष वसीम अकरम ने जब पीड़ित लोगों का हाल जानने के लिए गया तो पता चला। कि यहाँ जो गरीब लोग रह रहे हैं। उसे कोई भी सरकारी सुविधा नही मिलती है। और तो और हैरत उस वक़्त हुई जब वही पर रह रहे अरुण कुमार नामक एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ दबंग लोग आकर हमलोगों को बार बार धमकी देते रहते हैं। कि तुम लोग इस जगह को खाली कर दो नही तो तुमलोगो को जान से मार दिया जाएगा। ये लोग अपने जीवन गुजर बसर करने के लिए कोई माँग कर खाते है, तो कोई प्लास्टिक चुन कर । पीड़ित लोगों में अरुण कुमार पोद्दार, जिरसाना खातुन, मो मासूम, समिता देवी, मोगिया देवी,मंगली कुमारी, हसीना, सहित करीब 40 परिवार के लोग रहते है। प्रखण्ड अध्यक्ष वसीम अकरम ने प्रशासन से मांग किया है। कि जल्द से जल्द सरकार इन लोगो को रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें। नही तो एआईएमआईएम इन गरीब मजलूम लोगो के लिए आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।।
संवाददाता-WASIM AKARAM