बीएड में एडमिशन के लिए 20 सितंबर को जारी होगी तीसरी सूची
दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 20 सितंबर को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थी 21 से 26 सितंबर तक अधिकारिक साइट पर लाग इन कर आवंटित कॉलेज की स्वीकृति दे सकते हैं। अभ्यर्थी कम से कम एक व अधिकत्तम 12 कॉलेज की स्वीकृति दे सकेंगे। बिहार के विभिन्न बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों की संख्या 12 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे। जिन अभ्यर्थियों को प्रथम व द्वितीय काउंसिलिंग में कॉलेज आवंटित नहीं किया गया था, वे 13 व 14 सितंबर को अपने कॉलेज की वरीयता का पुन: चयन कर सकेंगे।