Home अररिया बीएड सत्र 2018-20: बीएड प्रभाग के नोडल ऑफिसर सुरेश नायक को 5 घंटे तक बनाया बंधक

बीएड सत्र 2018-20: बीएड प्रभाग के नोडल ऑफिसर सुरेश नायक को 5 घंटे तक बनाया बंधक

2 second read
Comments Off on बीएड सत्र 2018-20: बीएड प्रभाग के नोडल ऑफिसर सुरेश नायक को 5 घंटे तक बनाया बंधक
0
1,336

बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीएड सत्र 2018 20 के छात्रों के साथ मिलकर बीएड प्रभाग के नोडल ऑफिसर सुरेश नायक को 5 घंटे तक बनाया बंधक। इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश महासचिव कुणाल आनंद और जिला प्रवक्ता रमन झा ने संयुक्त रूप से किया।
छात्रों का आरोप था कि सत्र 2018 में नामांकन लेते समय कोई भी फीस निर्धारित नहीं थी उनसे ₹50000 ली गई और फिर हाईकोर्ट का एक आदेश आया की आन एडेड कॉलेज की फीस डेढ़ लाख रुपए किया जाए छात्रों ने साक्ष्य के रूप में एक वीडियो रखा जिसमें आप पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी और डी एस डब्ल्यू या बोलते हुए दिख रहे हैं कि फारबिसगंज कॉलेज ऐडेड कॉलेज है और यहां की फीस 100000 होगी।।
छात्रों ने हंगामा करते हुए लगभग 5 घंटे नोडल ऑफिसर को बंधक बनाए रखा और उसके बाद छात्र नेताओं ने यह आरोप कॉलेज प्रशासन पर लगाया कि कॉलेज प्रशासन हम छात्रों को गुंडा समझती है और बार-बार कॉलेज में आंदोलन करने पर पुलिस प्रशासन को बुलाया जाता है इस पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि आगे से कभी भी कॉलेज में पुलिस प्रशासन नहीं आनी चाहिए क्योंकि हम छात्र हित की बात करते हैं ना कि कोई अपराध करते हैं।।
मौके पर मौजूद छात्रों ने कुलपति के नाम का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा और कॉलेज से यह आश्वासन मिला की 22 तारीख को यह आवेदन यूनिवर्सिटी भेज दी जाएगी।।

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को यह अल्टीमेटम दिया है अगर 25 तारीख तक कोई भी निष्पादन नहीं होता है तो जन अधिकार छात्र परिषद कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करेगी।।मौके पर जाप छात्र के प्रखंड महासचिव अभिषेक देव जिला कोषाध्यक्ष राजा चौधरी के साथ छात्रों में रामनारायण भारती सौरव रॉय आमिर मनीष कुमार रवि आलम तरुण कुमार राजेश वत्स अर्चना कुमारी अर्चना कुमारी रिया रिया राज बबली स्वाति झा मौके पर सभी B.Ed के छात्र मौजूद थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…