Home अररिया कोशी योगा क्लब बथनाहा में मनाया गया छठा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस।

कोशी योगा क्लब बथनाहा में मनाया गया छठा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस।

1 second read
Comments Off on कोशी योगा क्लब बथनाहा में मनाया गया छठा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस।
0
590

अररिया/ बथनाहा- अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को बहुत ही हर्ष व उत्साह के साथ मनाया गया,इस अवसर पर जहां आम लोगों ने लॉकडाउन के तहत प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घर मे रहकर परिवार के साथ योगाभ्यास किया वहीं बथनाहा के कोसी शिविर स्थित नियमित योग कक्षा कोसी योगा क्लब में सादगीपूर्ण तरीके से योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक शत्रुघ्न यादव के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया। मौके पर योग शिक्षक ने सभी योग साधकों से योगी बने निरोगी बने समाज के लिए उपयोगी बने का नारा लगवाते हुए करेंगे योग रहेंगे निरोग तथा योग करेंगे रोज करेंगे के नारेबाजी के साथ सभी लोगों को नियमित रूप से योग करने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर सुरेन्द्र यादव, मदन दास, विश्वनाथ पंडित, नागेश्वर यादव, विजय कुमार, रामानन्द यादव, अनिल मेहता, मयंकशेखर सिंह, निर्मला दीदी, मोद नारायण ठाकुर सहित भारी संख्या में योग साधक मौजूद थे। वहीं मीरगंज स्थित नियमित योग कक्षा शिवशक्ति योगा केंद्र में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जहाँ योग दिवस पर योगाभ्यास उपरांत हवन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा इसके बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। मौके पर जिला योग प्रचारक पिन्टू कुमार, युवभारत के जिला प्रभारी मनोज कुमार, योग शिक्षक अभिनव आर्य एवं प्रमोद आर्या सहित भारी संख्या में आम लोगों ने भाग लिया।
संवाददाता-विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLLAPSE

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLL…