
अररिया: ऑटो व ट्रक की टक्कर, सात घायल
रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर विस्टोरिया महादलित टोला के समीप एक ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार एक बच्चा सहित सात लोग घायल हो गये। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल रानीगंज में इलाज चल रहा है।
चिकित्सक अनवार आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है। सवारी से भरा ऑटो फ़ारबिसगंज से रानीगंज आ रही थी। वहीं रानीगंज से फारबिसंज की ओर ट्रक जा रहा था। विस्टोरिया महादलित टोला के समीप आमने सामने टक्कर हो गई। घायलों में ऑटो पर सवार सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड नं 10 निवासी आबिद हुसैन, वार्ड 14 निवासी मंगनी खातून, मो. सैयाद तथा उनकी पत्नी असमातून खातून व बेटा तनवीर, वार्ड नंबर 10 निवासी मोमिना तथा भरगामा थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत वार्ड नंबर नौ हिंगवा निवासी प्रमोद झा शामिल हैं। प्रमोद झा अपने ससुराल परवाहा से घर हिंगवा जा रहा था। वहीं घायल मो सैयाद पत्नी व बच्चे के साथ ससुराल बसेटी बीमार सास देखने जा रहे थे।
मोमिना फोकनिया का परीक्षा देने जा रही थी। अन्य लोग रानीगंज प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने जा रहा था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने डुमरिया के समीप ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया है। इधर थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव में बताया कि ट्रक चालक को हिराहत में लिया गया है वहीं ऑटो चालक का पता लगाया जा रहा है।
HINDUSTAAN