बनमा में भारी मात्रा में हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के बनमा मोड़ के समीप ओपी पुलिस और एसटीएफ जवानों की संयुक्त कार्यवाई में दो हथियार तस्कर को भारी मात्रा में हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर से पुछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जिसकी खुलासा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मो. इम्तियाज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि अंतरजिला हथियार तस्कर गिरोह के दो तस्कर को हथियार तस्करी की गुप्त सूचना पर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में पुलिस जवान व एसटीएफ जवानो की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की गई जिस दौरान दो बाइक पर सवार दो हथियार तस्कर हथियार लेकर ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पहुंचाने जा रहा था। जिसे बनमा मोड़ के पास रविवार की सुबह पुलिस ने धर दबोचा। हथियार तस्कर के पास से 7.65 एमएम बोर का पांच पिस्टल, 10 मैगजीन, दो मोबाइल सहित दो मोटरसाइकिल जो हीरो एस्पेल्डर गाड़ी नंबर बीआर 34 टी 1253 व बी आर 34 एस 35 12 है जिसको बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलेरिया गांव निवासी अमिकाउद्दीन के पुत्र मो. इब्राहिम एवं ठूठठी गांव निवासी मो. शाहसद के पुत्र मो. मिराज आलम के रूप में हुई है। तस्करी गिरोह के इन दोनों सदस्यों ने बनमा ईटहरी पुलिस के सामने कई अहम सुराग का खुलासा किया है। जिस पर ओपी पुलिस काम कर रही हैं। हथियार तस्कर ओपी क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर लंबे समय से हथियार का सप्लाई करता था। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौके पर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत, एसआई साजन पासवान समेत सभी पुलिस बल मौजूद रहे।