अररिया/जोगबनी – अररिया जिला अंर्तगत, भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी बार्डर स्थित आईसीपी भन्सार से एक करोड नौ लाख भारतीय रुपये की बरामदगी, नेपाल सशस्त्र पुलिस ने की है। बताया जाता है की मंगलवार दोपहर को भारत नेपाल के जोगबनी सीमा स्थित एकीकृत भन्सार जाँच चौकी ने विराटनगर परिसर से 1 करोड 9 लाख 79 हजार 500 भारतीय रुपये बरामद किये हैं।
एकीकृत भंसार चेक पोस्ट भारत से नेपाल प्रवेश कर रहे, डब्लू बी 73 ई 7635 नंबर के खाली ट्रक की चेकिंग के दौरान एक बाेरी में भरी उक्त रकम को बरामद करने की बात नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने कही है, बरामद रूपये में पांच सौ के 21955 पीस नोट शामिल हैं। सशस्त्र पुलिस बल के अनुसार सूचना थी कि भारत से नेपाल, हवाला की मोटी रकम आने वाली है। सूचना के बाद मालवाहक वाहनों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में भारत के जोगबनी सीमा से नेपाल प्रवेश किए उक्त ट्रक में गुट्खा के रैपर में लपेट कर रुपये को नेपाल ले जाया जा रहा था और उस गाड़ी को बिना चेकिंग व कागजात के ही नेपाल सीमा में प्रवेश करने की अनुमति देने की बात भी सामने आ रही है।
सशस्त्र पुलिस नेपाल के एसपी नेत्र कार्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। एकीकृत जाँच चौकी ने भारत से खाली ट्रक नेपाल भेजने की बात कही, लेकिन जांच के क्रम में गुटखा के रेपर में करोड़ो रूपये की बरामदगी हुई है, यह पैसा हवाला के होने की भी बात सशस्त्र पुलिस के स्रोत ने कही है। नेपाल पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। उक्त रूपये किसके हैं, कहाँ से आये, किसने नेपाल पहुँचाने को कहा, सहित अन्य जानकारी पुलिस जुटा रही है।
संवाददाता -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )