Home अररिया अररिया: अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम में पुख्ता सुरक्षा चक्र तैयार किया गया

अररिया: अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम में पुख्ता सुरक्षा चक्र तैयार किया गया

1 second read
Comments Off on अररिया: अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम में पुख्ता सुरक्षा चक्र तैयार किया गया
1
319

अररिया/फारबिसगंज –
अररिया में जिस जगह कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है उसके तीन किलो मीटर के दायरे में पुख्ता सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है। फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम नर्सिंग स्कूल, जिसे आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है और जिसमे इन दिनों कोविड-19 पॉजिटिव मरीज रह रहे है, उस बिल्डिंग से सटे बिल्डिंग में प्रसव गृह है। इससे सटे अनुमंडलीय अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी,ओपीडी जारी है।यहां मरीज भी एडमिट हो रहे है, एक ही स्वीपर तीनो जगहों की सफाई करता है। आउट सोर्सिंग का एक ही आदमी तीनो जगह खाना खिलाता है।

जबकि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का साफ साफ निर्देश है कि जिस अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 के पॉजिटिव मरीज इलाजरत हो, वहां प्रसव, इमरजेंसी सेवा और ओपीडी सहित सभी सेवाएं बंद करनी होगी ।ये मामला सीएस टेबुल पर सजे उस गुलदस्ता की तरह है जिसका कोई उपयोग नहीं होता और यही वजह से उनका कहना है कि ये हाई लेबल डिसीजन है, वे कुछ नहीं कर सकते। जिले के डीएम आईएएस, एसपी आईपीएस और एसडीओ आईएएस फिर भी व्यवस्था इतनी घटिया।
संवाददाता -विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…