देश की हालत कितनी नाजुक है आए दिन अलग-अलग प्रकार के समस्या से हमारा देश जूझ रहा है| स्केबीज करो ना वायरस के कारण देश में लॉक डाउन का ऐलान किया गया जिसके कारण हमारे समाज के गरीब मजदूर तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हमारे अररिया जिला के मजदूर किसान जो रोजमर्रा की जिंदगी में मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं लॉक डाउन की वजह से सारे काम ठप पड़ा है| ऐसे में गरीब मजदूर कहां से पैसे लाएं और अपने परिवार की पालन पोषण करें सरकार की तरफ से अभी तक किसी भी पंचायत में कोई सुविधा नहीं मिली लोग इस बात से काफी नाराज है और परेशान भी हैं ग्राम वासियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से गुहार लगाई इस समस्या को मीडिया के द्वारा सरकार तक पहुंचाएं हैपहुंचाए, और हम गरीब मजदूर की परेशानी को दूर करें, ग्राम वासियों ने बताया कि शहर वालों को पहले से सारी सुविधा मिलती है और हम गांव वालों को अभी तक कोई अधिकारी | मंत्री विधायक एमपी कोई भी अभी तक देखने भी नहीं आएं हैं | इसके बीच हमारे संवाददाता बसंतपुर पंचायत के कोशकीपुर गांव पहुंचे, और ग्राम वासियों से सच जानने की कोशिश की, ग्राम वासियों ने बताया हमारी हालत बहुत ही खराब है करोना वायरस से मरे या ना मरे, उससे पहले भूख से ही मर जाएंगे, कृपया मीडिया से हम अपील करते हैं इस बात को जिला के उच्च अधिकारी तक पहुंचाएं, और हम गरीब किसान मजदूर की इस समस्या को दूर करने में हमारी सहायता करें, धन्यवाद, 🙏✍️