अररिया बस स्टैंड में रोज शाम 6:00 से 8:00 लंबा ट्रैफिक जाम
अररिया बस स्टैंड में रोज शाम 6:00 से 8:00 के बीच बहुत ही लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहता है आने जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है किसी के साथ कोई घटना हो जाए और हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत पड़ेगा तो इस रोड हॉस्पिटल जाते जाते हैं काफी देर लगती हैजिसके कारण किसी की भी जान जा सकती है जो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार बीमार हो प्रशाशन को इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेना चाहिए
सीमांचल न्यूज़-मुज़म्मिल यज़दां अररिया