Home अररिया अररिया के फारबिसगंज में चंदा जुटाकर सड़क मरम्मत करायी

अररिया के फारबिसगंज में चंदा जुटाकर सड़क मरम्मत करायी

1 second read
Comments Off on अररिया के फारबिसगंज में चंदा जुटाकर सड़क मरम्मत करायी
0
174

अररिया के फारबिसगंज में चंदा जुटाकर सड़क मरम्मत करायी

फारबिसगंज प्रखंड के आरटी मोहन वार्ड दस दस स्थित कामत टोला में विगत माह आयी बाढ़ से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतें हो रही थी।

ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक का दरवाजा खटखटाया। मगर हर जगह निराशा ही हाथ लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने आपस में चंदा जुटाकर सड़क पर मिट्टी भराई कराकर चलने लायक बनाया। ग्रामीण मो. राकिब आलम ने बताया कि प्रखंड के पुरंदाहा से खावसपुर जाने वाली महत्त्वपूर्ण सड़क कामत टोला के पास बाढ़ से सड़कें जगह-जगह टूट गयी। मुख्य भी सड़क टूट गयी, मगर अबतक मरम्मत हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी समेत डीडीसी को भी मामले की जानकारी देते हुए क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत कराने की मांग की गई। बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया।

इसके बाद विवश होकर ग्रामीणों ने स्वयं चंदा इकट्ठा कर क्षतिग्रस्त सड़क पर मिट्टी भराई कराकर आवाजाही चालू कराया है। सहयोग करने वाले लोगों में मो. राकिब आलम, आरिफ हुसैन, जुबेर आलम, अफरोज आलम, तारिक अनवर, साकिब रब्बानी, आफताब आलम, मो. कलाम, हलीम, नूर हसन आदि शामिल हैं।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…