अररिया: तालीम के बगैर समाज की तरक्की नहीं
मदरसा मदीनतुल उलूम कमलदाहा में दो दिवसीय जलसा सह दस्तारबंदी और संग बुनियाद मस्जिद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनाब हजरत मौलाना मो. अनवर आलम ने कहा कि बच्चों को तालिम देना बेहद जरूरी है। तालिम के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को तालीम देने की अपील की। यूपी के मौलाना खुर्शीद अनवर कहा कि हमारे नबी ने बताया कि किसी भी मजहब के पड़ोसी हो उन पर हमेशा ध्यान देना चाहिए। कितनी भी परेशानी में हो पड़ोसी को मदद करना चाहिए। मो. शमशाद रहमानी ने देश में अमन चैन और तरक्की की दुआ की। जोकीहाट के चतुर्ीवेदी अब्दुला सालीम कमर ने दुनियावी तालिम के साथ दीनी तालिम देने की बात कही। मंच संचालन नियाज अहमद व मारुफ राही ने किया। रात्रि में यूपी के साहिद गौहर व अररिया के हारुण रसीद गाफील ने अपने शायरो-सायरी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर मो. अजहरुद्दीन, मो. याहिया, मो. हासीन अलि, अफरोज आलम, हाफीज कमरुजमा, मो. सलाउद्दीन, निजाम बहादूर आदि थे।
HINDUSTAAN