
अररिया: शराब तस्कर इतनें सक्रिय हो गए कि अब वह बैग,थैला,में विदेशी शराब भर कर शराब की तस्करी करते, गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करतें हुए किशनगंज के खागडा से अररिया के रास्ते फाॅरबीसगंज ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करनें में सफलता प्राप्त कि, प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक टेम्पू BR37R1367 से विदेशी शराब की खेप अररिया के रास्ते आवेदन की ओर ले जाई जा रही है फारबिसगंज की ओर ले जाई जा रही है सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने एक टीम गठित किया जिसमे नगर थाना के एएसआई मृत्युंजय सिंह वह मोबाइल दास्ता के श्रवन कुमार,व पुलिस बल शामिल थे, पुलिस ने टेंपो को अररिया के गोढी चौक के समीप रोककर जब टेम्पू की जांच की गई तो उसमें से कई थैला व बैग में छुपा के रखी गई विदेशी शराब की खेप बरामद हुआ है,मौके से चार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार आटो चालक मो.अलमास जो किशनगंज के खागडा के,मो.सनवर,जो किशनगंज के,मो.समीम,जो फाॅरबीसगंज के ओर मो.फिरोज,जो जोगबनी के निवासी को गिरफ्तार किया गया है, शराब तस्कर इतनें सक्रिय थे कि उन्होंने शराब को बैग व थैला में छुपा रखा था, कि पुलिस को शक न हो, इसलिए तो वह शराब तस्कर शराब को किशनगंज जिला से अररिया ले आयी ,जबकि किशनगंज से अररिया आनें वाले मार्ग पर कई चेक पोस्ट है, फिर भी शराब तस्कर शराब अररिया तक ले ही आती हैं, इस संदर्भ में नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है इतनी में एएसआई मृत्युंजय सिंह मोबाइल दास्ता के श्रवन कुमार व पुलिस बल,शामिल थें, गिरफ्तार चारों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।