Home अररिया अररिया: पुलिस ने 181लिटर विदेशी शराब किया बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार .

अररिया: पुलिस ने 181लिटर विदेशी शराब किया बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार .

1 second read
Comments Off on अररिया: पुलिस ने 181लिटर विदेशी शराब किया बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार .
0
550

अररिया: शराब तस्कर इतनें सक्रिय हो गए कि अब वह बैग,थैला,में विदेशी शराब भर कर शराब की तस्करी करते, गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करतें हुए किशनगंज के खागडा से अररिया के रास्ते फाॅरबीसगंज ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करनें में सफलता प्राप्त कि, प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक टेम्पू BR37R1367 से विदेशी शराब की खेप अररिया के रास्ते आवेदन की ओर ले जाई जा रही है फारबिसगंज की ओर ले जाई जा रही है सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने एक टीम गठित किया जिसमे नगर थाना के एएसआई मृत्युंजय सिंह वह मोबाइल दास्ता के श्रवन कुमार,व पुलिस बल शामिल थे, पुलिस ने टेंपो को अररिया के गोढी चौक के समीप रोककर जब टेम्पू की जांच की गई तो उसमें से कई थैला व बैग में छुपा के रखी गई विदेशी शराब की खेप बरामद हुआ है,मौके से चार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार आटो चालक मो.अलमास जो किशनगंज के खागडा के,मो.सनवर,जो किशनगंज के,मो.समीम,जो फाॅरबीसगंज के ओर मो.फिरोज,जो जोगबनी के निवासी को गिरफ्तार किया गया है, शराब तस्कर इतनें सक्रिय थे कि उन्होंने शराब को बैग व थैला में छुपा रखा था, कि पुलिस को शक न हो, इसलिए तो वह शराब तस्कर शराब को किशनगंज जिला से अररिया ले आयी ,जबकि किशनगंज से अररिया आनें वाले मार्ग पर कई चेक पोस्ट है, फिर भी शराब तस्कर शराब अररिया तक ले ही आती हैं, इस संदर्भ में नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है इतनी में एएसआई मृत्युंजय सिंह मोबाइल दास्ता के श्रवन कुमार व पुलिस बल,शामिल थें, गिरफ्तार चारों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…