भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर रैली आम सभा संपन्न होने के बाद संध्या 05 बजे से कालीका दत्त विवाह भवन अररिया
आर एस का प्रांगण में पार्टी का दुसरा अररिया जिला सम्मेलन कामरेड प्रमोद सिंह, सावो खातुन, अनिता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में शूरु किया गया।
सम्मेलन में पार्टी का बिहार राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी, केन्द्रीय कमिटी सदस्य कामरेड अवधेश कुमार,बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामपरी देवी ने भाग लिया।
सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के बिहार राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने किया। उन्होंने पार्टी का इतिहास और कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि देश में अकेले हमारी पार्टी है कि हमारे किसी भी मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक, सांसद पर किसी तरह का एक भी आरोप नहीं लगा है।
आजादी का लड़ाई में और आजाद भारत में तमाम जनसंघर्षौ का हमारी सांझी शहादत सांझी विरासत रही है। उन्होंने ने जिला में जनसमस्याओं को लेकर आम लोगों को गोलबंद कर जनसंघर्ष तेज करने का आह्वान किया। सम्मेलन में पार्टी के जिला सचिव राम विनय राय ने विगत तीन वर्षों तक का पार्टी के द्वारा किया गया कार्य का कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सम्मेलन में विजर शर्मा, चंद्रशेखर पासवान, दयानंद राय को प्रमाण समिति का गठन किया गया।
जिला सचिव के द्वारा पेश कार्य प्रतिवेदन पर बहस चर्चा में 63 साथीयों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से पास किया गया। सम्मेलन में नया जिला कमिटी के लिए 15 सदस्य,03 स्थायी सदस्य,05 आंमत्रित सदस्य चुनाव हेतु जिला सचिव ने प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। राम विनय राय, विजय शर्मा, चंद्रशेखर पासवान, प्रमोद सिंह, राजु रिषि देव, श्याम देव राय, रंजन मेहता, दयानंद राय,हलिमा खातुन, विन्देश्वरी यादव, जमाल, सलीम, सावो खातुन, गोपाल अग्रवाल, नाहिदा खातुन, ज्ञानदेव पासवान, शवाना खातुन, हरी लाल सिंह, अनिता देवी, शम्भू झा तुलसी देवी, मस्तान अंसारी सर्वसम्मति से जिला कमिटी सदस्य निर्वाचित हुए। पार्टी का बिहार राज्य सम्मेलन 22,23,24, दिसंबर 2024 को दरभंगा में भाग लेने हेतु प्रतिनिधि के रूप में 09 साथीयों को चुना गया।
सम्मेलन को राम परी देवी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में प्रमाण समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।सम्मेलन में कामरेड प्रमोद सिंह ने जिला सचिव पद के लिए कामरेड राम विनय राय का नाम प्रस्तावित किया विजय शर्मा और अन्य साथीयों का समर्थन के बाद सर्वसम्मति से कामरेड राम विनय राय पार्टी के अररिया जिला सचिव निर्वाचित हुए।
सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जिला के सभी प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में और अन्य कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर, जिला में भुमि हीन परिवार को बास हेतु पांच डिसमिल जमीन दिलाने, मनरेगा, कृषि आदि के सवाल पर व्यापक जनांदोलन का निर्णय लिया गया और भी प्रस्ताव पास किया गया। सम्मेलन में समापन भाषण कामरेड अवधेश कुमार ने किया।
उन्होंने ने नवनिर्वाचित जिला कमिटी सदस्य और नवनिर्वाचित जिला सचिव को शुभकामनाएं दी और सम्मेलन में जो प्रस्ताव पारित किया गया है को जिला में लागू करने के लिए सभी साथियों को दिशा निर्देश दिया। अध्य्क्ष मंडल का धन्यवाद ज्ञापन के बाद सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में जिला के सभी पार्टी शाखाओं और अंचल सम्मेलन से निर्वाचित हुए प्रतिनिधि ने भाग लिया
कामरेड रोहित कुमार विश्वास जिला कमिटी का सदस्य।
राज्य सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रतिनिधि विजय शर्मा, प्रमोद सिंह, विन्देश्वरी यादव, चंद्रशेखर पासवान,हलिमा खातुन, दयानंद राय श्याम देव राय, रोहित कुमार विश्वास, तुलसी देवी शम्भू झा, राजु रिषिदेव सोनेलाल पासवान निर्वाचित हुए