Home अररिया शोर मचाते रह गयें गृहस्वामी, घर के सामने से बाइक चोरी कर हुआ फरार. घर के सामने से बाइक चोरी कर हुआ फरार

शोर मचाते रह गयें गृहस्वामी, घर के सामने से बाइक चोरी कर हुआ फरार. घर के सामने से बाइक चोरी कर हुआ फरार

0 second read
Comments Off on शोर मचाते रह गयें गृहस्वामी, घर के सामने से बाइक चोरी कर हुआ फरार. घर के सामने से बाइक चोरी कर हुआ फरार
0
14

शोर मचाते रह गयें गृहस्वामी, घर के सामने से बाइक चोरी कर हुआ फरार.

घर के सामने से बाइक चोरी कर हुआ फरार

फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 05 में एक व्यक्ति के घर के सामने में लगी उसके बाइक को उनके नजर के सामने से अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया व पीड़ित गृहस्वामी शोर मचाते रह गये. बाइक चोरी की घटित घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी अखिलेश कुमार देव पिता स्वर्गीय राजेंद्र लाल देव वार्ड संख्या 05 फारबिसगंज निवासी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है. बताया कि होंडा लिवो बाइक घर के नीचे सामने लगाय था. कुछ देर के बाद उन्होंने देखा कि उनके बाइक को ले कर एक लड़का भाग रहा है, हल्ला किया, लेकिन जब तक नीचे आया तक वह लड़का बाइक चोरी कर फरार हो गया. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि बाइक चोरी कर भागने की घटित घटना पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है.

 

नागरिक अधिकार मंच का नाम बदल कर हुआ सीमांचल अधिकार मंच फारबिसगंज नागरिक अधिकार मंच की एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को शहर के आलम टोला में आयोजित की गयी. समाज के युवाओं में बढ़ रहे सूखे नशे को लेकर बैठक में मौजूद लोगों ने चिंता व्यक्त की. बैठक में नागरिक अधिकार मंच का नाम बदल कर सीमांचल अधिकार मंच रखने की सहमति बनी. बैठक में मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव एकराम अंसारी, मौलाना अब्दुर्रहमान क़ासमी, गुड्डू अली, संयुक्त सचिव मौलाना फिरोज़ नोमानी, मौलाना फारूक, पूर्व छात्र नेता सैफ़ अली ख़ान, डॉ मेहताब आलम, हज़रत अली, मुफ्ती जावेद, हाजी तहसीन आलम, मुफ्ती रशीद, कारी हसीब, मास्टर तारिक अनवर, औरंजेब, मुफ्ती याकूब, खत्ताब वसी अंसारी, मो बबलू, सरपंच प्रतिनिधि मुखतार आलम, हेफाजुद्दीन, हातिम अंसारी, मो अफजल सहित अन्य लोग शामिल थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर शराबबंदी वाले बिहार …