बिहार में राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया ने पाया प्रथम स्थान
सात हजार मिला नकद पुरस्कार
अररिया. विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार आइआइटी पटना के द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में 16 से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय स्मार्ट बिहार हैकाथन 2024 (रोबोटिक्स) कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया, राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज, राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार व राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया की कुल 25 टीमों ने भाग लिया.
जानकारी देते अररिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रो मो जमील अख्तर ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में आयोजित बिहार हैकाथन 2024 में राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया ने प्रथम स्थान हासिल किया है. बताया गया कि राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया की टीम ने मिनी डॉक्टर रोबोट बनाया था. इस टीम का नेतृत्व प्रो एजाज अख्तर व प्रो मो जमील अख्तर ने संयुक्त रूप से राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के प्रभारी प्राचार्य प्रो इं अभिजीत कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया द्वारा रोबोटिक्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ा गया है.
इस जीत से तकनीकी ज्ञान के क्षेत्र में छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. ट्रेनिंग प्रोग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया की 05 टीमों ने इस कंपीटिशन में भाग लिया था. जिसकी ट्रेनिंग राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के द्वारा दी गई थी. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के कोऑर्डिनेटर प्रो एजाज अख्तर व को-को-कोऑर्डिनेटर मो जमील अख्तर हैं. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रथम पुरस्कार राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया की मिनी डॉक्टर रोबोट टीम को 07 हजार नगद का पुरस्कार मिला. द्वितीय पुरस्कार राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार की ट्रेन एक्सीडेंट प्रिवेंशन सिस्टम को 05 हजार मिला. वहीं तीसरा पुरस्कार राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज की वायलेस कम्युनिकेशन टीम को 05 हजार रूपये का पुरस्कार मिला