Home अररिया बलचंदा में डकैती कांड के पीड़ित से मिले सांसद सांसद ने कहा, जल्द होगा मामले का उद्भेदन

बलचंदा में डकैती कांड के पीड़ित से मिले सांसद सांसद ने कहा, जल्द होगा मामले का उद्भेदन

1 second read
Comments Off on बलचंदा में डकैती कांड के पीड़ित से मिले सांसद सांसद ने कहा, जल्द होगा मामले का उद्भेदन
0
0

बलचंदा में डकैती कांड के पीड़ित से मिले सांसद

सांसद ने कहा, जल्द होगा मामले का उद्भेदन

कुर्साकांटा कुर्साकांटा सुंदरी मार्ग पर बलचंदा वार्ड संख्या 05 में बीते रविवार की देर रात डकैतों ने किराना व्यवसायी के घर को निशाना बनाया था. इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार की संध्या सांसद प्रदीप कुमार सिंह बलचंदा स्थित व्यवसायी के घर पहुंचे. सांसद श्री सिंह पीड़ित व्यवसायी महेंद्र प्रसाद केसरी से मिलकर घटना की जानकारी ली. पीड़ित व्यवसायी ने सांसद से बताया कि 15 से 20 की संख्या में आये डकैतों ने फायरिंग कर जहां पीड़ित व्यवसायी के पुत्र अजीत केसरी को घायल कर दिया. वहीं डकैतों के बम ब्लास्ट से दो अन्य की जख्मी होने की बात सांसद से कहीं. वहीं डकैतों ने एक लाख नगदी भी लेता गया. वहीं डकैतों की गोली से घायल अजीत केसरी पूर्णिया स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है.

 

सांसद श्री सिंह ने मौके से हीं मोबाइल से एसपी अंजनी कुमार से बात किया. सांसद ने एसपी से कहा कि बलचंदा में सशस्त्र पुलिस बल की गश्ती लगाने की बातें कहीं. वहीं सांसद ने पुलिस अधीक्षक से इस डकैती कांड का शीघ्र उद्भेदन करने की बातें कहीं. सांसद श्री सिंह ने कहा कि अब यह वर्ष 2005 से पहले वाला बिहार नहीं रहा. बिहार बदल गया है, यहां कानून का राज है. अब कोई अपराधी बिहार में अपराध करने के बाद बच नहीं सकता है. सांसद ने पीड़ित व्यवसायी से धैर्य रखने की अपील की. सांसद ने कहा कि वे इस घटना से आहत व हतप्रभ हैं.

 

इस दौरान सांसद ने पीड़ित व्यवसायी के साथ घटना स्थल की बारीकी से निरीक्षण भी किया. उसके बाद सांसद श्री सिंह सुंदरनाथ धाम पहुंचे व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा नेता जोशी मंडल, शंभू सिंह, सुभाष प्रसाद साह, पूर्व उप प्रमुख विजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, अमित केशरी, संजय सिंह, भानू सिंह, रामदेव सरदार, अजय मंडल महंत सिंहेश्वर गिरि, तुलसी कलाकार सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

फोन पे पर रिश्वत वसूलने वाले कार्यपालक सहायक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा

फोन पे पर रिश्वत वसूलने वाले कार्यपालक सहायक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा फोन …