Home अररिया बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का उद्भेदन, दो गिरफ्तार पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का उद्भेदन, दो गिरफ्तार पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

0 second read
Comments Off on बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का उद्भेदन, दो गिरफ्तार पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
0
10

बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार चोरी की एक बाइक बरामद, पांच कांडों का हुआ उद्भेदन

नेपाल ले जाकर बाइक को चार से पांच हजार में बेच देत हैं चोर : एसडीपीओ

फारबिसगंज

हाल के दिनों में फारबिसगंज थाना क्षेत्र में लगातार घटित हो रही बाइक चोरी की घटना के बाद फारबिसगंज पुलिस ने बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का उद्भेदन करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक चोरी के 05 कांडों का भी उद्भेदन कर लिया है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बाइक तस्कर गिरोह के 40 वर्षीय राज कुमार मंडल पिता जलेश्वर मंडल साकिन भागकोहेलिया वार्ड संख्या 03 थाना फारबिसगंज निवासी व 30 वर्षीय गुड्डू कुमार यादव पिता अशोक यादव खजुरबाड़ी वार्ड संख्या 12 थाना जोगबनी निवासी शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद कांड के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष जोगबनी राजीव कुमार आजाद, पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद, गोरख कुमार, अमित राज, सअनि दीपक कुमार, संजीव कुमार व थाना के बीएसएएफ रिजर्व गार्ड ने घटना स्थलों का सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुये वैज्ञानिक व तकनीकी तरीके से जांच कर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की पहचान किया व उक्त बाइक चोरी के कांडों के दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया.

नेपाल में सैकेंड हैंड बाइक की है मांग

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि पड़ोसी देश नेपाल में भारत के सैकेंड हैंड बाइक की बहुत अधिक मांग है. वहां पर 15 हजार रुपये में बाइक आसानी से बिक जाता है. तस्कर ने बताया कि वे बाइक चोरी के बाद मास्टर माइंड के हाथों 04 से 05 हजार रुपये में बाइक बेच देते हैं. एसडीपीओ ने बताया कि फारबिसगंज थाना में दर्ज बाइक चोरी की घटना से संदर्भित दर्ज कांड संख्या 740/24, कांड संख्या 355/24, कांड संख्या 730/24, कांड संख्या 779/24, कांड संख्या 358/24 का उद्भेदन किया गया है. इसमें चोरी की एक बाइक बीआर 38 एक्स 9032 को बरामद किया गया है. शेष बाइक की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज : अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पत्र का किया वितरण

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पत्र का किया वितरण मन…