Home अररिया धान अधिप्राप्ति मामले में अररिया राज्य में तीसरे स्थान पर

धान अधिप्राप्ति मामले में अररिया राज्य में तीसरे स्थान पर

0 second read
Comments Off on धान अधिप्राप्ति मामले में अररिया राज्य में तीसरे स्थान पर
0
2

धान अधिप्राप्ति मामले में अररिया राज्य में तीसरे स्थान पर

चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जिले को विभागीय स्तर से 01 लाख 41 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त है.

अब तक 3646 किसानों से 30 हजार 19 एमटी धान की हुई खरीदअररियापैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीद मामले में अररिया राज्य में तीसरे स्थान पर है. धान अधिप्राप्ति मामले में रोहतास व सुपौल क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर है. रोहतास में अब तक 56 हजार 522 एमटी व सुपौल में अब तक 35 हजार 23 एमटी धान की खरीद हुई है. वहीं मामले में अररिया अब तक 3646 किसानों से 30 हजार 19 एमटी धान की खरीद कर तीसरे स्थान पर है. जबकि शिवहर महज 2845 एमटी धान की खरीद कर मामले में सबसे पीछे है

जिले के 196 पैक्स व 07 व्यापार मंडल धान खरीद के लिये अधिकृत

गौरतलब है कि जिले के 196 पैक्स व 07 व्यापार मंडल धान अधिप्राप्ति के लिये अधिकृत हैं. इसमें अररिया प्रखंड के 24, भरगामा के 20, फारबिसगंज के 30, जोकीहाट के 24, कुर्साकांटा के 13, नरपतगंज के 27, पलासी के 17, रानीगंज के 28, सिकटी के 13 कुल 196 पैक्स शामिल हैं. वहीग्रानीगंज व सिकटी को छोड़ कर शेष सभी प्रखंड के व्यापार मंडल द्वारा किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी की जा रही है.

धान खरीद मामले में नरपतगंज का प्रदर्शन अव्वल

धान अधिप्राप्ति मामले में प्रखंडवार उपलब्धि की बात करें तो मामले में नरपतगंज प्रखंड अव्वल है. नरपतगंज प्रखंड के व्यापार मंडल व 27 पैक्सों द्वारा अब तक 5588 एमटी धान की खरीद की गयी है. वहीं 4678 एमटी धान की खरीद कर मामले में जोकीहाट दूसरे व 4562 एमटी धान की खरीद कर फारबिसगंज मामले में तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा अररिया प्रखंड में अब तक 2596 एमटी, भरगामा में 3216 एमटी, कुर्साकांटा में 2418 एमटी, पलासी में 3514 एमटी, रानीगंज में 3303 एमटी व सिकटी में 2145 एमटी धान की खरीद हुई है.

अधिप्राप्ति का निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति का हो रहा प्रयास

जिला सहकारिता पदाधिकारी रामजी राय ने बताया कि अब तक जिले में धान अधिप्राप्ति की स्थिति संतोषजनक है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जिले को विभागीय स्तर से 01 लाख 41 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त है. निर्धारित लक्ष्य हासिल करने की दिशा में विभागीय स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

अनुमंडल व नप प्रशासन के पदाधिकारियों ने श्रमदान कर शहर में चलाया स्वच्छता अभियान

फारबिसगंज

शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए लिए अनुमंडल व नप प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार,नप ईओ संदीप कुमार,सीओ ललन कुमार ठाकुर,बीडीओ संजय कुमार सहित अन्य विभाग के कनीय पदाधिकारियों ने श्रमदान कर अपने हाथों से सड़क पर बिखरे कूड़े कचरे की सफाई किया व सड़क पर झाड़ू लगा कर लोगों को अपने आसपास व शहर को शहर के सड़कों को साफ व स्वच्छ रखने कूड़े कचरे को यत्र तत्र नहीं फेंकने गीला व सूखा कचरा की अलग अलग रखने व नप के द्वारा कचरा संग्रह करने वाले वाहन के पहुंचने पर कचरा को कचरा संग्रह करने वाले वाहन में डालने के लिए जागरूक किया. ये स्वच्छता अभियान शहर के सुभाष चौक से नगर परिषद कार्यालय तक चलाया गया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…