Home अररिया जिले के 211 में से 107 पैक्सों में 12 सदस्यीय प्रबंधकारिणी समिति का होगा चुनाव दूसरे को छोड़ शेष सभी चरणों में मतदान

जिले के 211 में से 107 पैक्सों में 12 सदस्यीय प्रबंधकारिणी समिति का होगा चुनाव दूसरे को छोड़ शेष सभी चरणों में मतदान

7 second read
Comments Off on जिले के 211 में से 107 पैक्सों में 12 सदस्यीय प्रबंधकारिणी समिति का होगा चुनाव दूसरे को छोड़ शेष सभी चरणों में मतदान
0
14

जिले के 211 में से 107 पैक्सों में 12 सदस्यीय प्रबंधकारिणी समिति का होगा चुनाव

पहले चरण में 26 नवंबर को होगा मतदान, दूसरे को छोड़ शेष सभी चरणों में मतदान प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव को लेकर अधियाचना जारी होने के बाद जिले में चुनावी हलचल तेज हो गयी है. चुनाव के संबंध में जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए प्रखंड कार्यालयों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

 

राज्य में 11 जिलों में पांच चरणों में पैक्स का चुनाव होना है. जिले के 211 में 107 पैक्सों में चुनाव होना है. इसके लिए पहले चरण में 26 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. पांचवें व अंतिम चरण का मतदान 03 दिसंबर को होगा. मिली जानकारी मुताबिक जिले में चुनाव संबंधी अधियाचना 26 अक्टूबर को जारी होगी. मतदान 26 नवंबर को होगा. चुनाव के पहले चरण में अररिया प्रखंड के 10, पलासी प्रखंड के 09, जोकीहाट प्रखंड के 06 पैक्स के लिए चुनाव के पहले चरण में 26 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. जबकि तीसरे चरण में 26 पैक्सों पर चुनाव होना है. इसके लिए वोट 29 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. तीसरे चरण में 29 नवंबर को फारबिसगंज के 21, सिकटी के 02, कुर्साकांटा के 03 पैक्सों के लिये वोट डाले जायेंगे.

 

चौथे चरण में 01 दिसंबर को रानीगंज प्रखंड के 23 पैक्स के लिये वोट डाले जायेंगे. वहीं अंतिम चरण में 03 दिसंबर को नरपतगंज के 15 व भरगामा के 18 यानी कुल 33 पैक्सों में वोटिंग होगा. 11 नवंबर से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया प्रथम चरण में 26 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधियाचना 26 अक्टूबर को जारी होगा. इसके बाद प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के लिए 11 से 13 तारीख की तिथि निर्धारित है. इसी तरह जिले में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 16 से 18 नवंबर, चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिये 17 से 18 नवंबर, अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. पैक्स चुनाव में सुबह 07 बजे से शाम 4:30 तक वोटिंग किया जा सकेगा.

 

चुनाव के तत्काल बाद या उसके दूसरे दिन मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाना है. कुल 211 में 107 पैक्सों में होगा चुनाव जिले में कुल पैक्सों की संख्या 211 है. इसमें 107 पैक्सों पर नवंबर में चुनाव होना है. जानकारी मुताबिक शेष पैक्सों का कार्यकाल फिलहाल पूरा नहीं हुआ है. इस कारण वहां चुनाव नहीं होंगे. इनमें से कई पैक्सों का कार्यकाल वर्ष 2026 में पूरा होगा. 12 सदस्यीय प्रबंधकारिणी के लिये होगा चुनाव जिले मे कुल 107 पैक्सों में 12 सदस्यीय प्रबंधकारिणी समिति के पदों के लिये नवंबर में चुनाव होंगे. इसमें अध्यक्ष का पद अनारक्षित है. शेष बचे 11 पद में से सामान्य वर्ग के पांच पदों में से दो अनारक्षित महिला व तीन अनारक्षित अन्य सदस्य होंगे. वहीं 02 पद पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित है. इसमें एक पिछड़ा वर्ग की महिला व अन्य शामिल है.

 

अति पिछड़ा वर्ग के दो पद आरक्षित हैं. इसमें से एक अति पिछड़ा महिला व एक अति पिछड़ा वर्ग अन्य शामिल है. इसी तरह दो पद एससी-एसटी के लिये आरक्षित है. इसमें एक इस वर्ग की महिला व दूसरा एसटी वर्ग के अन्य के लिये पद होगा. सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने की हो रही पहल जिला सहकारिता पदाधिकारी रामजी राय ने बताया कि जिले में मतदान चार चरणों में निर्धारित है. दूसरे चरण को छोड़ कर पहले, तीसरे, चौथे व पांचवें चरण में विभिन्न पैक्सों में वोटिंग होगी. चुनाव को लेकर मतदाता सूची अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिये हर स्तर पर जरूरी प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी अनिल कुमार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में चुनाव संबंधी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

 

डीएम एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण फोटो:48- छठ घाट का निरीक्षण करते डीएम व एसपी सहित अन्य. प्रतिनिधि, अररिया दीपावली व छठ महापर्व से पूर्व जिले के डीएम अनिल कुमार, एसपी अमित रंजन ने छठ घाटों सहित पहुंच पथ का जायजा लिया. वहीं मौजूद अररिया नप इओ चंद्र प्रकाश राज को विशेष दिशा निर्देश दिए. छठ घाट पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने, पहुंच पथ को दुरुस्त कराने, टावर लाइट सहित अन्य विशेष सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा. मौके पर सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज नयन, नगर पार्षद सहित नप कर्मी मौजूद थे.

 

 

विभिन्न छठ घाटों को डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, महापर्व की तैयारियों को लेकर दिया निर्देश फोटो:47-घाटों का निरीक्षण करते डीएम व एसपी. प्रतिनिधि, अररिया जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में महापर्व छठ संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी है. प्रशासनिक स्तर से विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई जारी है. इसी कड़ी में छठ व्रतियों को घाटों पर हर तरह की सुविधा व सहूलियत प्रदान करने के लिये डीएम अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में महापर्व की पूर्व तैयारियों से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत त्रिसुलिया घाट, बस स्टैंड स्थित नहर छठ घाट का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को चिह्नित गहरे घाट की बैरीकेटिंग कराने, छठ व्रतियों के आने जाने के लिए रास्ते को दुरुस्त करने, व घाट पर व्रतियों के लिये चेंजिंग रूम संबंधी जरूरी तैयारी ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया. घाटों की साफ सफाई, चुना व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ समुचित रोशनी के प्रबंध को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया. मौके पर सदर एसडीओ, डीपीआरओ, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…