Home अररिया अररिया में सुबह-सुबह मर्डर, कारोबारी को सिर में मारी गोली

अररिया में सुबह-सुबह मर्डर, कारोबारी को सिर में मारी गोली

2 second read
Comments Off on अररिया में सुबह-सुबह मर्डर, कारोबारी को सिर में मारी गोली
0
34

अररिया में सुबह-सुबह मर्डर, कारोबारी को सिर में मारी गोली

सुलेमान ने बताया कि वे लोग मैजिक वाहन से पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव से मवेशी खरीदने मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर गांव जा रहे थे.

अररिया. रानीगंज-अररिया मार्गपर रामपुर नहर के समीप बुधवार सुबह करीब सात बजे हथियार से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक 40 वर्षीय युवा मवेशी व्यापारी को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वो डेढ़ लाख रुपये लूट कर आराम से चलते बने. गोली मवेशी व्यापारी के सिर में मारी गई है. इससें मवेशी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मवेशी व्यापारी बाबू अख्तर पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव निवासी मोहम्मद सुलेमान का बेटा था. घटना के बाद मौके पर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुटी है

मवेशी खरीदने जा रहे थे मधेपुरा

घटना के संबंध में मृतक के पिता सुलेमान ने बताया कि वे अपने बेटे बाबू अख्तर, नुमान औऱ चचरे भतीजे अख्तर के साथ मैजिक वाहन से पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव से मवेशी खरीदने मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर गांव जा रहे थे. इसी दौरान रानीगंज- अररिया मार्गपर रामपुर नहर के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से घेरकर गाड़ी को रूकवाया. गाड़ी अख्तर का सगा भाई नुमान चला रहा था.

जांच में जुटी पुलिस

गाड़ी रुकते ही बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम देना चाहा. विरोध करने पर एक बदमाश ने बाबू अख्तर को सिर में गोली मार दी. इससे बाद मैजिक में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इधर गोली लगने के बाद खून से लथपथ घायल बाबू नुमान को परिजन इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मवेशी व्यापारी के परिजनों ने शव को रानीगंज अररिया मुख्य मार्ग घटनास्थल पर रखकर किया लगभग तीन घंटे सड़क को किया जाम,डीएसपी रामपुकार सिंह ,रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस बल के समझाने -बुझाने के बाद जाम हटवाया. रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…