Home अररिया अररिया: फारबिसगंज में 12 बजते ही आतिशबाजी का दौर शुरू

अररिया: फारबिसगंज में 12 बजते ही आतिशबाजी का दौर शुरू

1 second read
Comments Off on अररिया: फारबिसगंज में 12 बजते ही आतिशबाजी का दौर शुरू
0
260

अररिया: फारबिसगंज में 12 बजते ही आतिशबाजी का दौर शुरू

फारबिसगंज के लोगों ने नए साल का स्वागत जोरदार ढंग के किया। नए वर्ष के आगाज के साथ ही ख़ासकर युवाओं ने खूब धमाल मचाया। घड़ी में रात के 12 बजते ही शहर में आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। शहर के कई मोहल्लों और गलियों में डीजे की धुन पर युवा देर रात तक थिरकते रहे। हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर-हैप्पी न्यू ईयर की गूंज सुनाई दे रही थी। इससे पूर्व नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में प्राइवेट पार्टियां भी खूब घूम रही। होटलों में दिन में भीड़ देखी गई। फूलों की दुकानें सुबह से देर रात तक गुलज़ार रही। वैसे तो नए साल का हर किसी को इंतजार रहता है। बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी नए साल के उमंग में डूबे दिखे। वर्ष 2019 की विदाई और नये वर्ष 2020 के स्वागत के जश्न में युवा मस्ती में सराबोर दिखे। घड़ी की सुइयों ने जैसे ही 12 बजने का इशारा किया, आसमान में आतिशबाजी दिखने लगी। लोगों ने दोनों बांहें फैलाए नए साल का स्वागत करते हुए दोस्तों, परिचितों को नए साल की बधाई दी। चौराहों पर डीजे की धुनों पर युवाओं ने जमकर डांस किया। रात के 12 बजते ही नववर्ष की शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया।बिहार में शराबबंदी के कारण पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आया। पुलिस के वाहन रात भर शहर में दौड़ते रहे। होटलों,रेस्टोरेंट,धर्मशाला जैसे आयोजनस्थल सहित मुख्य चौक—चौराहों के आस—पास पुलिस खास तौर पर मुस्तैद रही। नए साल के आगाज के सुनहरे पल को यादगार बनाने की तैयारी में युवा ही क्या पूरे शहरवासी जश्न में डूबे रहे। हर किसी के चेहरे पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। युवतियां भी नए साल के जोश में दिखीं। खूब धमाल मचाया व मस्ती की। युवक—युवतियों के साथ बच्चों ने भी खूब की मस्ती : स्थानीय तेरापंथ भवन में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कप्पल पार्टी में युवक—युवतियों के साथ छोटे—छोटे बच्चों ने भी जमकर धमाल मचाया। डीजे की धुन पर युवक—युवतियां देर रात तक थिड़कते रहे। पार्टी समाप्ति के बाद सभी एक दूसरों को बधाई देते नजर आये।

नए साल के उमंग में ठंड भी नहीं बन पाई बाधा: नए साल के उमंग में ठंड भी बाधा नहीं बन पाई। कड़ाके के ठंड के बावजूद लोगों नए साल के जश्न में डूबे दिखे। देर रात तक सड़कों पर चहलकदमी दिखी। बाइक पर फर्राटे भरते युवा हैप्पी न्यू ईयर… हैप्पी न्यू ईयर कहते सुने गए।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…