
कोविड-19 अवधि में कार्यरत कर्मचारियों को अल्पाहार एवं भोजन की राशि का भुगतान नहीं होने के कारण जिला पदाधिकारी को पत्र ।
कोविड-19 के संक्रमण के कारण घोषित लोगों की अवधि में एवं देर रात तक कर्तव्य पर उपस्थित कार्यपालक सहायकों के अल्पाहार /भोजन की राशि का नगद भुगतान करने के संबंध में बिहार राज्य कार्यपालक ,अररिया जिला ,अध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्र लिखते हुए सूचित किया गया कि सचिव( व्यय )वित्त विभाग बिहार ,पटना के संकल्प संख्या 2218, दिनांक 08-04- 2020 द्वारा निर्देश प्राप्त है कि सरकारी कार्य के प्रयोगनार्थ पदाधिकारियों/कर्मचारियों को उनके कार्य के फलस्वरूप उन्हें अल्पाहार के लिए ₹100 तथा भोजन के लिए ₹250 प्रति व्यक्ति लॉक डाउन की अवधि तक भुगतान करवाया जाए ।
परंतु अररिया जिला घोषित लॉक डाउन की अवधि एवं देर रात तक अवकाश के दिनों में भी कार्यरत कर्मचारियों को नगद राशि का भुगतान नहीं करवाया जा रहा है ।
इसी संदर्भ में पत्र लिखकर अररिया जिला पदाधिकारी से राशि की भुगतान की मांग की ।
अररिया जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर , अररिया जिला सचिव मनीष कुमार कश्यप ,अररिया जिला उपाध्यक्ष दीपा मजुमदार , मीडिया प्रभारी आदित्य प्रियदर्शनी , कोषाध्यक्ष दिलशाद आलम ।