Home अररिया मेला देखकर लौट रही बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, अब अंतिम सांस तक सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी – ARARIA CIVIL COURT

मेला देखकर लौट रही बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, अब अंतिम सांस तक सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी – ARARIA CIVIL COURT

4 second read
Comments Off on मेला देखकर लौट रही बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, अब अंतिम सांस तक सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी – ARARIA CIVIL COURT
0
18

मेला देखकर लौट रही बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, अब अंतिम सांस तक सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी – ARARIA CIVIL COURT

अररिया में दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने उस पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

अररिया: बिहार के अररिया में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रमाणित होने पर आरोपी युवक को अंतिम सांस तक जेल में काटने की सजा मिली है. व्यवहार न्यायालय के जिला एवं षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार ने ढाई साल पुराने मामले में ये कड़ी सजा सुनाई है. इसके साथ ही आरोपी को विभिन्न धाराओं में 40 हजार 600 रुपये जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है.

बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को उम्र कैद: जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर युवक को विभिन्न धाराओं में अलग-अलग एक माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा होगी. इसके अलावे विक्टिम कंपनसेशन फंड के रूप में पीड़िता को पांच लाख रुपये देने का भी आदेश जारी किया गया है. पांच लाख में से दो लाख रुपये पहले ही पीड़िता को देना होगा. बाकी बचे तीन लाख पीड़िता के नाम से किसी राष्ट्रीय बैंक में फिक्सड डिपॉजिट कराना होगा.

“सजा पाने वाला 29 वर्षीय सलमान अंसारी आरएस थाना क्षेत्र के मोमिन टोला वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है. कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय के न्यायाधीश ने आरोपी की सजा मुकर्रर की है. उस पर अर्थदंड भी लगाया गया है.”- डॉ. श्याम लाल यादव, स्पेशल पीपी

मेला से लौटने के दौरान बच्ची से दुष्कर्म: ये घटना छह अक्टूबर 2022 की सुबह की है. परिजनों ने बताया कि पीड़ित बच्ची मेला देखकर अपने घर आ रही थी. उसी दौरान आरोपी सलमान अंसारी ने उसे रोक लिया. वह जबर्दस्ती उसे अपने घर लकर गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसको लेकर महिला थाने में पॉक्सो एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब करीब ढाई साल बाद बच्ची को इंसाफ मिला है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…