अररिया द्वारा प्रखंड जोकीहाट डालमालपुर रोड जो भारी वर्षा के पानी के कारण क्षतिग्रस्त
श्री प्रशांत कुमार सी एच ,जिला पदाधिकारी अररिया के दिशा निर्देश में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग अररिया द्वारा प्रखंड जोकीहाट डालमालपुर (Dalmalpur)रोड जो भारी वर्षा के पानी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। उसकी मरम्मति का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है