Home अररिया प्रेमी ने प्रेमिका को पानी में डूबा डूबा कर पीटा, मौत…मौसा ने दिया घटना को अंजाम

प्रेमी ने प्रेमिका को पानी में डूबा डूबा कर पीटा, मौत…मौसा ने दिया घटना को अंजाम

2 second read
Comments Off on प्रेमी ने प्रेमिका को पानी में डूबा डूबा कर पीटा, मौत…मौसा ने दिया घटना को अंजाम
0
63

प्रेमी ने प्रेमिका को पानी में डूबा डूबा कर पीटा, मौत ……मौसा ने दिया घटना को अंजाम

कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा में गुरुवार की शाम एक नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी ने अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक पानी से भरे गड्ढे में डुबा डूबा कर निर्ममता पूर्वक उसकी पिटाई की. 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका किसी तरह अपना जान बचा कर अपने घर पहुंची.

 

 

परिजन उन्हें इलाज के लिए एक ग्रामीण चिकित्सक पास ले गये जहां नाबालिग लड़की की हालत गंभीर देखकर ग्रामीण चिकित्सक ने नाबालिग लड़की को पीएचसी कुर्साकांटा भेज दिया. जहां इलाज के दौरान नाबालिग लड़की की मौत हो गयी. परिजनों ने घटना की जानकारी कुर्साकांटा थाना पुलिस को दी. सूचना पर कुर्साकांटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक नाबालिग का प्रेमी जो रिश्ते में मौसा लगता था. उसने ही नाबालिग की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी.

 

कुर्साकांटा थाना पुलिस ने मौके से ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका नाबालिग की मां का 10 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. मां के निधन के बाद मृत नाबालिग अपने दो भाइयों व दो बहन के साथ अपने नाना के घर में ही रह रही थी. मृतका नाबालिग का पैतृक गांव भी बगल के टोला में अवस्थित है. परिजनों ने बताया कि आरोपित मृतक नाबालिग के रिश्ते में मौसा लगता है. वो भी एक ही आंगन में अपने ससुराल में ही रहता था. गुरुवार की शाम जब मृतका नाबालिग अपने पिता के घर पर थी. आरोपित मौसा ने उसे फोन पर बुलाया था. नाबालिग के आने पर मौसा ने ही पहले उसे पानी से भरे गड्ढे में डुबाया. फिर उसका बाल पकड़ का उसे बेरहमी से घसीटते हुए उसकी पिटाई की. परिजनों ने बताया कि पूर्व में जब मृतक नाबालिग के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली तो इसकी जानकारी उसके नाना यानी आरोपित के ससुर को दी गयी. लेकिन नाना ने इस बात के लिए मृतका को ही बदनाम करते हुए परिजनों पर कई तरह के आरोप लगाते रहे. जानकारी मुताबिक आरोपित मौसा दो बच्चों का पिता है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान Bai ji …