Home अररिया मशहूर धर्मगुरु व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का निधन.

मशहूर धर्मगुरु व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का निधन.

4 second read
Comments Off on मशहूर धर्मगुरु व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का निधन.
0
537

मशहूर धर्मगुरु व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का निधन.

 

अररिया (सिमांचल लाइव ) कल अचानक मौलाना की तबियत ख़राब हुई जिसके बाद पटना के एक हॉस्पिटल में उनको एडमिट कराया गया था। अमीर-ए-शरीयत बिहार ओडिशा और झारखंड और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का आज दोपहर 2.30 बजे निधन हो गया। नमाज़ जनाज़ा रहमानी मोंगीर में 4 अप्रैल को अदा की जाएगी

मौलाना पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उनका पटना में इलाज चल रहा था। उन्हें आज सुबह वेंटिलेटर में रखा गया था , लेकिन वे ठीक नहीं हो। अमीर शरत की अंतिम संस्कार की नमाज कल सुबह 9:00 बजे रहमानी मोंगिर मठ में पेश की जाएगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अमीर-ए-शरीयत भारतीय मुसलमानों के महान और एक निडर नेता, उन्होंने अपना पूरा जीवन मुस्लिम राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार श्री तेजस्वी यादव, मोलाना राबे हसनी नदवी श्री अख्तरुल इमान , श्री आज़म रब्बानी आदि ने ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

 

संवाददाता अब्दुर रहमान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

कटिहार : सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी

सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी कटिहार. सदर अस्पताल …