अररिया में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा शनिवार को समाप्त हो गई.
अररिया के घुरना,अंचरा, मिलकी डोमरीया , बेला और बसमतिया समेत अन्य जगहों पर नदी के घाटों पर चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालओं ने सूर्य की पूजा करके व्रत का पारण किया.
डॉ.अखिलेश कुमार जी पुर्व प्रत्याशी ने कहा वर्षों बाद इस बार अपनी मिट्टी , अपने गांव में आस्था का लोकपर्व छठ मनाने का सौभाग्य मिला है । जो सुख महसूस हो रहा है उसेशब्दबद्ध करना नामुमकिन है मेरे लिए ।
लोचन कमैत पुर्व प्रत्याशी विधानसभा ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा की। सबकी मनोकामना पूरी हो तथा सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आए।
नरपतगंज छेत्र में छठ पूजा का बहुत महत्व है और इसे पूरे उत्साह तथा स्वच्छता के साथ मनाया गया है!
संवाददाता- अब्दुर रहमान