अररिया :
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को प्रेस क्लब गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर निर्धारित विषय कोविड -19 महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका और मीडिया पर इनका प्रभाव विषय पर विचार व्यक्त करते हुए डीएम ने कहा कि कोरोना के समय मीडिया की भूमिका काफी सराहनीय रहा । क्योंकि जिस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थी उसमें मीडिया ने जो कार्य किया वह काबिले तारीफ रहा । हालांकि इस दौरान रिपोर्टिंग कार्य चुनौतीपूर्ण रहा । पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि आज की पत्रकारिता बदल गई है । नकारात्मक खबरों को अधिक स्थान दिया जा रहा है । अमरेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया सरकार और पब्लिक के बीच का माध्यम है । उन्होंने यह भी कहा कि जन जागरण के क्षेत्र में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है । उन्होंने कहा मीडिया विश्व में चौथा स्तंभ है । डिजिटल युग में पत्रकारिता पर दवाब बढ़ा है अनुराग ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है । चंदन लालू ने कहा कोराना के समय पत्रकारों को कार्य करने में बहुत सी चुनौती का सामना करना पड़ा । मंच संचालन अमित कुमार अमन, अकाशवाणी के प्रतिनिधि हारून रशीद गाफिल ने किया मौके पर पत्रकार – मंटू भगत, रवि भगत,परवेज आलम , आरिफ इकबाल , मुर्शिद राजा तपेश यादव ,रवि कुमार , नवीन कुमार , चंदन कुमार , मनीष कुमार मिंटू सिंह , फिरोज आलम ,विकास सिंह,सीमांचल लाइव से शोएब,विनय ठाकुर समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद थे ।
संवाददाता-विनय ठाकुर